इतवारा पुल निर्माण कछुआ चाल से, 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ काम

Loading

अमरावती. नागपुरी गेट से चित्रा चौक तक प्रस्तावित इतवारा उड़ान पुल का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है. तत्कालीन विधायक डा.सुनील देशमुख के अथक प्रयासों से मार्च 2018 में शुरू इस निर्माण के लिए 2 वर्ष की समयावधि तय की गई थी. मार्च 2020 तक इस पुल का निर्माण पूर्ण होना था, लेकिन इन 2 वर्षों में 50 प्रतिशत भी काम पूर्ण नहीं हुआ है. 

मात्र 18 पिलर बने
1.245 किलोमीटर के इस पुल में कुल 32 पिलर होंगे, जिनमें से केवल 18 पिलर ही बनकर तैयार है. लोकनिर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर बोरीसे ने बताया कि फिलहाल नागपुरी गेट चौक में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की जलापूर्ति पाइप लाइन का काम किया जा रहा है. लगभग 70 करोड़ की लागत के इस पुल का निर्माण का जिम्मा चाफेकर कंपनी को दिया गया है. 2 वर्षों में इस उड़ान पुल का निर्माण किया जाना था. जबकि 5 वर्षों तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गई थी.

कुशल कामगारों की समस्या
उड़ान पुल का काम तकनीकी काम पश्चिम बंगाल के मजदूर कर रहे है. कोरोना महामारी में यह मजदूर अपने राज्य लौटे है. हालांकि उड़ान पुल का अन्य काम बाकी मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. यह प्रोजक्ट पूर्ण करने के लिए 31 दिसंबर 2020 नई डेडलाइन तय की गई है.

-बोरसे, असिस्टेंट इंजीनियर, लोनिवि