Rain forecast in many parts of Rajasthan in the next 48 hours, know the weather condition in the state
प्रतिकात्मक तस्वीर

Loading

अमरावती. संभाग में मानसून पूर्व बारिश ने दस्तक दी है. शहर में मंगलवार देर शाम इस बारिश की शुरुवात हुई. रुक-रुककर जारी यह बारिश बुधवार को तड़के और दोपहर 3 बजे आधा घंटा मजमकर बरसी. उसी प्रकार अकोला, बुलढाणा व यवतमाल में अच्छी खासी बारिश हुई. हालांकि वाशिम में बारिश नहीं हुई. श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड के अनुसार अमरावती जिले में सर्वाधिक 44.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई. जबकि यवतमाल में 15.5 मिमी, बुलढाणा में 7 मिमी तथा अकोला में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

अनेक इलाकों की बत्ती गुल
झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण बुधवार को तड़के शहर के अनेक जगहों की बत्ती गुल हो गई. अनेक जगह बिजली के तार, पोल क्षतिग्रस्त हुए, जिससे कई इलाकों में दोपहर बाद बिजली लौटी.

गर्मी से राहत
इस झमाझम बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट आ गई है, जिससे गर्मी से राहत मिली. मौसम ठंडा होने से आमजनों ने राहत महसूस की. बुधवार को अमरावती जिले का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अकोला का 38.2 डिसे, बुलढाना का 32.7 डिसे, यवतमाल का 34.5 डिसे तथा वाशिम जिले का तापमान 36 डिसे दर्ज किया गया.