Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. शहर के गजराज नगर के कलश अपार्टमेंट स्थित ट्राफिक पुलिस कर्मी राजेंद्र पारडे के फ्लैट में ही लाखों के आभूषण मिल जाने से राजापेठ पुलिस ने राहत की सांस ली है. जिससे देर शाम तक पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी. ट्राफिक के पूर्व शाखा में कार्यरत राजेंद्र पारडे ने गजराज नगर के कलश अपार्टमेंट में नया फ्लैट लिया है. जिसमें गुढ़ी पाड़वा से पहले सामान शिफ्ट किया गया, लेकिन फ्लैट बंद था.

    अलमारी से नदारद थे आभूषण

    मंगलवार की सुबह जब पारडे परिवार फ्लैट में आया तो उन्हें अलमारी से सोने की चैन, नेकलेस व अंगुठी सहित अन्य आभूषण नदारद दिखे. उन्हें संदेह हुआ कि किसी ने खिड़की की ग्रील हटाकर भीतर प्रवेश कर आभूषण उड़ाए है. सूचना पर राजापेठ थानेदार मनीष ठाकरे दल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस ने पूरा परिसर छान मारा.

    पंचनामा कर लाखों रुपए के आभूषण की तलाश में पुलिस जांच में जुट गई थी. दोपहर तक किसी परिजन को फ्लैट में ही गुम हुए आभूषण की थैली मिली. पूरे आभूषण फ्लैट में ही मिलने से उन्होंने राहत की सांस ली. इस बारे में राजापेठ पुलिस को भी जानकारी दी है.