murder

Loading

धारणी.  तहसील के केसरपुर में खेती के पुराने  विवाद में 2 आदिवासी गुटों मे खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें जापुला बाबुलाल चिमोटे (58) की भाला, कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी गई. वहीं मुख्य आरोपी शामलाल भुर्या सावलकर सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे यह घटना हुई. इस घटना में 25 लोगों ने एक साथ दूसरे गुट पर सशस्त्र हमला किया, जिससे पूरे गांव में तनाव फैल गया है. 

पुलिस में 3 बार शिकायत
धारणी से 40 किमी दूर केसरपुर में चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आता है. इस गांव के जापुला बाबुलाल चिमोटे व उसके फुफेरे भाई आरोपी शामलाल भुर्या सावलकर के बीच लंबे समय से खेती की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जापुला ने इस मामले में  चिखलदरा पुलिस थाने में 8 जून, 16 जून व 6 जुलाई को शिकायत भी दर्ज करवायी थी. लेकिन पुलिस ने इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई, ऐसा आरोप मृतक जापुला के परिजनों ने लगाया है. 

भाले, कुल्हाड़ी से हमला 
मंगलवार को आरोपी शामलाल भुर्या सावलकर, रामलाल सावलकर, मौजीलाल, साबूलाल, मोतिलाल सावलरर सहित 15 आरोपी भाला कुल्हाड़ी लेकर जापुला चिमोटे को घेरने पहुंचे. उन पर सशस्त्र हमला कर दिया, जिसमें जापुला जगह पर ही ढेर हो गया. शोरगुल सुनकर उसके परिजन भी पहुंचे व आरोपियों पर हमला कर दिया, जिसमें शामलाल सहित अन्य 8 गंभीर रूप से घायल हुए. शामलाल को उपचार के लिए  इर्विन अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. एपीआय बंसा, कर्मी रवि ठाकरे, सावरकर, अनुराग पाल, मामले की जांच कर रहे है.