Kirtanakar drove mother, father out of home, incident of Rasegaon

Loading

पथ्रोट. अपने कीर्तनों से मां-बाप की महिमा बतानेवाले कीर्तनकार ने ही माता, पिता व छोटे भाई को घर से बाहर निकालने जैसा निर्मम कृत्य किया है. पथ्रोट समिपस्थ रासेगांव में मकान अपने नाम कराने के लिए कीर्तनकार निवृत्ति नवलकर ने सोमवार को माता-पिता व छोटे भाई को घर से बाहर निकालकर घर का सामान भी बाहर फेंका. पथ्रोट पुलिस थाने में पिता दादाराव नवलकर ने बड़े बेटे निवृत्ति नवलकर, बहू व बेटे का साला राहुल घुरडे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. 

पड़ोसियों को भी धमकाया 
शिकायत के अनुसार दोनों में मकान को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आरोपी ने घर का सामान बाहर फेंका. सामान फेंकते समय पड़ोसी मोबाइल में तस्वीरें खींच रहे थे. तब तीनों आरोपियों ने गालिगलौज कर चाकू से गला काट कर मारने की धमकी दी. पथ्रोट पुलिस ने शिकायत पर दफा 294 के तहत आरोपियों पर अपराध दर्ज किया है. थानेदार मनोज चौधरी समेत थानेदार शिवशंकर खेडेकर के मार्गदर्शन में ज्ञानेश्वर सिडाम जांच कर रहे है. जन्मदाताओं से इस प्रकार बर्ताव करनेवाले कीर्तनकार को कड़ी कार्रवाई की मांग रासेगांववासियों ने की है. 

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में शिकायत प्राप्त हुई है. सघन जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. -मनोज चौधरी, थानेदार, पथ्रोट