Case Registered
File Photo

    Loading

    अमरावती. नाली निर्माण कार्य के लिए अवैध रुप से बिजली कनेक्शन लेकर मशीन चलाते समय मजदूर अर्जुन जांबेकर की मौत के मामले में आखिरकार खोलापुरी गेट पुलिस ने निर्माण कार्य ठेकेदार व ले आउट के मालिक के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया है. आरोपी अनुप प्रकाश साहु (37, शारदा नगर) व पंकज शिवराम पवार (55, वडरपुरा, शितल कालनी)  है.

    बिजली पोल से लिया अवैध कनेक्शन

    7 जुन को नाली के निर्माण कार्य करते समय पानी की आवश्यकता पड़ने पर ठेकेदार ने अवैध रुप से आकोडा डालकर बिजली कनेक्शन लिया था. जिस पर चल रही मोटर पंप से करंट लगने से मजदूर अर्जुन अरुण जांबेकर (25, मोरगढ) की मौत हो गई थी. सुदाम झारू जांबेकर (35,मोरगढ, चिखलदरा) की रिपोर्ट पर प्राथमिक जांच में खोलापूरी गेट पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. इस प्रकरण में प्रत्येक्षदर्शी व अन्य मजदूरों के बयान दर्ज किए गए.

    जिसमें पता चला कि पार्वतीनगर से भातकुली नाका रोड पर केशव विहार में नए ले आऊट की नाली निर्माण व छपाई का काम शुरु था.ठेकेदार ने नाली की छपाई को पानी देने के लिए सीधे बिजली पोल पर तार डालकर पानी का मोटर पंप शुरु किया था. जिससे मजदूर अर्जुन जांबेकर को करंट लगने से मौत हो गई. इसीलिए ले आऊट मालिक अनुप साहु व ठेकेदार पंकज पवार की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है. यह तथ्य स्पष्ट हो जाने से पुलिस ने सदोषमनुष्य वध के तहत मामला दर्ज किया है

    आरोपी होंगे अरेस्ट

    पुलिस जांच के पश्चात काम में कोताही बरतने पर ले आउट मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जल्द ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा- पंकज तामटे, थानेदार, खोलापुरी गेट