LED on the collectorate, hoarding is empty

Loading

अमरावती. शहर में जनजागृति करने में अमरावतीवासी पीछे नहीं हटते है. और ना ही प्रशासन टैक्स वसूली में पीछे हटता है. लेकिन जिले में जब से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वैसे ही शहर के सभी होर्डिंग खाली पड़े है. जहां प्रशासन भी होर्डिंग के माध्यम से कोरोना को लेकर जनजागृति करने में जुटा था. वह भी पीछे हट रहा है, जिससे एकमात्र जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर लगाये गये एलइडी स्क्रीन से ही कोरोना की जनजागृति की जा रही है.

जनता कर्फ्यू भी बंद
जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन के अनुसार ही शनिवार व रविवार को किये जाने वाले जनता कर्फ्यू भी बंद कराया गया, जिससे लोग अब बेखौफ होकर बाहर घुमने लगे हैं. राज्य सरकार द्वारा भी अलग अलग गाइडलाइन देकर लोगों को राहत दी है. परिणामत: जनजीवन आम हो रहा है. ऐसे में लोगों को क्या एहतियात बरतने चाहिए. प्रशासन किस तरह काम कर रहा है. बढ़ आंकडों के बाद क्या होगा. यह सवालों के जबाव देकर भी प्रशासन जनजागृति कर सकता है.