शहर में अनेक मंदिर शुरु, कोरोनाकाल में उमड रही भीड

Loading

अमरावती. कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने मंदिरों को खोलने पर पाबंदी लगाई हुई है. लेकिन शहर के कई मंदिर मनाई के बावजुद खुले है. अधिक मास होने से इन मंदिरों में श्रध्दालुओं की भीड भी उमड रही है. रेलवे स्टेशन स्थित साईंबाबा-गजानन महाराज मंदिर, बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान के पास स्थित संकट मोचन मंदिर समेत शहर के अनेक मंदिर शुरु है.

संक्रमण का खतरा

इन मंदिरों में श्रध्दालु नियमीत तौर पर दर्शन के लिए जाते है. मंगलवार, गुरुवार, शनिवार समेत एकादशी और अन्य तिथियों पर इन मंदिरों में भीड उमडती है. जो कि संक्रमण का खतरा बढा सकता है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शासन, प्रशासन विभिन्न उपाय योजनाएं अमल में ला रहे है, लेकिन श्रध्दालुओं की यह भीड सारे किए कराए पर पानी फेर सकती है.

नियमों की धज्जियां

कोरोना महाकारी से बचने सरकार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आव्हान कर रही है, लेकिन दर्शन के लिए आनेवाले भाविक भक्त सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडा रहे है. जिससे संक्रमण बढने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता.