Minister Kadu Quarantine, 3 positive including extension officer

Loading

चांदूर बाजार. जलसंपदा मंत्री बच्चू कडू मंगलवार से होम क्वारंटाइन हुए. सोमवार को पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी कुरलपूर्णा स्थित उनके घर शासकीय काम से गए थे. लेकिन उनकी व अन्य 2 कर्मियों की थ्रोट स्वैब रिपोर्ट मंगलवार को पाजिटिव पायी गई, जिसके बाद बच्चू कडू बतौर सतर्कता के क्वारंटाइन हुए है.

सतर्कता बरतने को कहा
तहसील के पंचायत समिति कार्यालय के बीडिओ कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते बीडिओ का प्रभार विस्तार अधिकारी के पास था. इसी के तहत शासकीय काम काज को लेकर विस्तार अधिकारी सोमवार को मंत्री बच्चू कडू से मिले. सोमवार को पसं के 3 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गई, जिसके बाद बच्चू ने स्वयं को क्वारंटाइन किया. इससे पहले भी अप्रैल माह में भी बच्चू कडू क्वारंटाइन हुए थे. उन्होंने सभी से नियमों का पालन करने का आह्वान किया है. उन्होंने पाजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी जांच करवाने व सतर्क रहने को कहा है.