The entire Rana family infected, security guards caught everyone
File Photo

  • काम शुरू करने जिलाधिकारी को दी सूचना

Loading

अमरावती. महानगरपालिका क्षेत्र में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने अधिक से अधिक निधि की डिमांड एमएलए रवि राणा ने की. जिसके अनुसार जिला नियोजन विभाग से मुलभूत सुविधा के लिए प्राप्त निधि मनपा को वितरित कर जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू करने की सूचना भी एमएलए राणा ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल को दी. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की थी. जिसे वित्तमंत्री अजीत पवार ने हरी झंडी दिये जाने की जानकारी रवि राणा ने दी है. 

मनपा को मिलेगी निधि 

मनपा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा उपलब्ध होने अधिक से अधिक निधि की डिमांड विधायक राणा ने की थी. जिसके अनुसार 4 करोड़ 25 लाख रुपयों की निधि को मंजूरी प्रदान की. कोरोना के चलते नये विकास कार्यों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन मंजूर हुए कार्यों को भी बाधा निर्माण होने से रोक लिया था. किंतु हाल ही में वित्त व नियोजन मंत्री अजीत पवार की बैठक में विकास कार्यों को हरी झंडी मिलने से बडनेरा व अमरावती में विकास को कोई नहीं रोक पायेगा. 

प्राप्त निधि से यह होंगे विकास कार्य 

कार्य का नाम रकम रुपये 

प्रशांत नगर चौक से भगतसिंह चौक मार्ग 9999295.00

बारीपुरा बडनेरा से नाले तक कांक्रीटीकरण 8976506.00

जुनीबस्ती बडनेरा में शुरु उद्यान 3500000.00

समर्थ शाला से रविनगर चौक कांक्रीटीकरण 13478117.00

म्हाडा कालोनी में सड़क का कांक्रीटीकरण 6500000.00

कुल             4,24,53,918