Nap charges Rs 61,200 fine - strict action against rule breakers

Loading

चांदूर बाजार. कोरोना पर उपाय योजना के रूप में लागू लॉकडाउन के दौरान निमय तोड़ने वालों पर प्रशासन द्वार कठोर कार्रवाई की जा रही है. तहसील में नियम तोड़ने वालों से नगर पालिका प्रशासन ने 61,200 रुपए का जुर्माना वसूला है.  

चौकियों पर तैनाती
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने की अनिवार्यता जैसे नियमों को तोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त हुआ है. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एक ओर जहां नियमों के पालन को लेकर जनजागृति की जा रही है. वहीं दूसरी ओर नियमों को तोड़ने करते हुए मनमाने तरीके से घुमने वाले भी नापे जा रहे हैं. लॉकडाउन का पालन कड़ाई से करने के लिए शहर से जुड़े सभी मार्गों पर चौकियां बनाई गई हैं, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, कृषि सहायक, शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.