Silence at Washim bus stand due to lack of ST bus ferries

Loading

चांदूर बाजार. लॉकडाउन के बाद शनिवार से एसटी महामंडल ने चांदूर बाजार डिपो से 3 बसें छोड़ी, लेकिन यह तीनों बसें सड़कों पर खाली दौड़ी. तहसील से 1 भी यात्री डिपो पर नहीं पहुंचा. काफी समय तक डिपो प्रशासन ने यात्रियों का इंतजार किया लेकिन यात्री नहीं पहुंचने से खाली बसों को स्टार्ट करना पड़ा. परतवाड़ा जाने वाली यह बस कुरलपूर्णा से बैरंग लौट गई.

कुरलपुर्णा से लौटी
सुबह 11.30 बजे इस डिपो से चांदूर बाजार-परतवाड़ा, चांदूर बाजार-वलगांव व चांदूर बाजार-तिवसा यह 3 बस छोड़े जाने का नियोजन किया गया. समय पर चालक वाहन बसों के पास पहुंचे. लेकिन डिपो पर एक भी यात्री नहीं होने के बावजूद बसें छोड़ी गई. जगह-जगह पर स्टापेज के बावजूद बसों में कोई यात्री नहीं चढा, जिससे कुरलपुर्णा से बसों को वापस लाने के आदेश डिपो व्यवस्थापक ने चालक को दिए.

सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था नहीं
पहले दिन बसों को छोड़ते समय यहां पर यात्रियों, चालकों, वाहकों के लिए सैनिटाइजर व मास्क की कोई व्यवस्था नहीं रही. इसकी वजह से वाहन चालकों में रोष व्यक्त किया.

बसों को किया जा रहा सैनिटाइज
पहले दिन बसों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. इन बसों के चालकों के लिए आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं. – वासनिक, डिपो व्यवस्थापक