30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

    Loading

    अमरावती. कोरोना महामारी की पहली और दूसरे लहर में जिले में अब तक 80 हजार 668 लोग संक्रमित हुए है. हालांकि इनमें 85 प्रतिशत याने 68 हजार 553 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जबकि 1213 मरीजों की मौत हुई है. शेष 10 हजार 892 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 2312 मरीज अस्पताल में भर्ती है. जबकि अन्य 8580 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे है. 

    20 की मौत, 922 नए पाजिटिव

    जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बिते चौबिस घंटों में जिले में नए 922 मरीज पाजिटिव पाए गए है. जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. इनमें 6 महानगरपालिका क्षेत्र के, 12 ग्रामीण क्षेत्र के तथा बैतुल (एमपी) तथा वर्धा से 1-1 मृतक शामिल है.

    10 दिनों बाद हजार के अंदर

    जिले में लगभग दस दिनों बाद संक्रमितों क आंकडे हजार के भीतर आए है. 3 मई की रिपोर्ट में 903 पाजिटिव थे. उसके बाद 5 मई को 1123 मरीज पाए गए थे. तब से 13 मई तक यह आंकडा हजार के पार ही चला. 14 मई को यह संख्या 922 रही. जिससे मामूली राहत महसूस की जा रही है. 

    शुक्रवार तक कोरोना अपडेट

    पाजिटिव 922 (कुल 80,668)

    डिस्चार्ज 1123 (कुल 68,553)

    मृत 18 (कुल 1213) (2 अन्य जिले के)

    एक्टिव मरीज 10892

    अस्पताल में भर्ती 2312

    होम आइसोलेशन (मनपा) 2364

    होम आइसोलेशन (ग्रामीण) 6216

    रिकवरी दर 84.99 प्रश

    मृत्यु दर 1.50 प्रश