प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

चांदूर बाजार. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देकते हुए 22 मार्च से जारी लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से स्कूली वैन बंद है. ऐसे में 3 माह से बेरोगजार हुए बैन चालकों व मालिकों पर भारी आर्थिक संकट गहरा गया है. ऐसे में स्कूल वाहन चालकों से वाहनों के लोन की किश्त, बीमा किश्त, रोड टैक्स, 2020-2021 के पासिंग व परमिट के नूतनीकरण शुल्क को स्थिगित किया जाए. इस मांग को लेकर चालक मालिक संघ ने तहसीलदार को निवेदन दिया है.

बीमा सुरक्षा दे सरकार
निवेदन में बताया गया है कि वैन व बसेस का नूतनीकरण नि:शुल्क किया जाए. स्कूल वाहन चालकों को सरकार बीमा सुरक्षा दे. साथ ही जब तक स्कूलें पूर्ववत नहीं होती तब तक वाहन चालकों को मासिक मानधन दिया जाए. निवेदन देने वालों में स्कूल विद्यार्थी परिवहन संघठन के तलसील अध्यक्ष रोशन देशमुख, सचिव नानासाहेब देशमुख, सहसचिव विकास गतफणे, कोषाध्याक्ष नंदकिशोर सिंगारकर, मार्गदर्शक मदन पांडूरंग तिरमारे आदि उपस्थित थे.