Dengue and Sari attack after Corona, 15 marines daily

Loading

अमरावती. कंवरनगर के 2 पाजिटिव मरीजों का सुपर स्पेशालिटी स्थित कोविड 19 अस्पताल में इलाज शुरू है. लेकिन वहां की असुविधा से मरीज त्रस्त हैं. मरीजों के परिजन भी अधिक परेशान है. कोरोना मरीज की पत्नी ने व्यथा बताई कि उसके पति व देवर 4 दिनों से नहाए नहीं है. बीते 4 दिनों से वे एक ही कपड़ों पर है. अस्पताल की गंदगी व बदबू से वे परेशान है. भोजन की व्यवस्था नहीं है. कंवरनगर के नागरिकों से बर्ताव भी ठीक से नहीं किया जा रहा है. इस संदर्भ में इस महिला ने जिलाधीश शैलश नवाल को फोन कर शिकायत कर पति, देवर समेत अन्य मरीजों के दुर्दशा की व्यथा सुनाई. 

सुविधाएं बढ़ाएंगे : नवाल
अस्पताल की सेवा सुविधा को लेकर प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है. मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां और सुविधाएं बढ़ाई जाएगी.- शैलेश नवाल, जिलाधीश