Fire
Representational Image (File Photo)

Loading

अमरावती. बिजली बिलों में नई दरवृद्धि से बड़े पैमाने में ग्राहकों को बिल दिए गए है. लॉकडाउन में लोगों को घर में रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान राज्य सरकार ने किया था, जिससे कई लोग घरों पर रहकर बेरोजगार हो गए, जिन पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है, ऐसी कठिन स्थिति में महावितरण कंपनी ने मनमाने तरीके से बिजली बिल थमाए है, इसके निषेधार्थ विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व हनुमाननगर विकास समिति खोलापुरी गेट शाखा की ओर से खोलापुरी गेट पुलिस चौकी के पास मंगलवार को बिजली बिलों की होली जलाई गई. 

10 तक अल्टीमेटम
सभी का बिजली बिल माफ करें अन्यथा 10 जुलाई को विद्युत भवन के समक्ष सुबह 11 बजे रास्ते पर उतरकर ठिया आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया. इस समय समिति की प्रमुख विद्या पवार, राजेश आंबेडकर, अनिल ढोले, नरेंद्र राऊत, राजेंद्र आगरकर समेत अन्य उपस्थित थे.