People on the streets in public curfew, police run

Loading

अमरावती. जिले में कोरोना बाधित मरीजों की संख्या दिन रात बढ़ती जा रही है. उस पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार की शाम 7 बजे से जनता कर्फ्यू घोषित किया गया. अगस्त माह के दूसरे सप्ताह को भी इस कर्फ्यू को लोगों द्वारा प्रतिसाद नहीं मिला. सुबह से ही लोग सड़कों पर थे, जिसके कारण पुलिस का डंडा भी खूब चला. 

एक ही दिन में 512 कार्रवाई 
सप्ताह में 2 दिन लगातार जारी जनता कर्फ्यू को अब लोग प्रतिसाद नहीं दे रहे है. सुबह से ही प्रतिष्ठानों की शटर डाउन होने के बाद भी धड़ल्ले से यातायात शुरू रहती है. विशेष बात यह है कि चौक चौराहों पर पतंगे पकड़ने के लिए बच्चे दौड़ते है. लोग भी इकठ्ठा रहकर गप्पे लड़ाते है, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती. केवल सड़कों से गुजरनेवाले लोगों के खिलाफ ही पुलिस का डंडा चलता है और उनके खिलाफ कार्रवाई होती है. एक ही दिन में 512 कार्रवाई की गई.