petrol
File Pic

    Loading

    अमरावती. तेल कंपनियों से किए गए आयल करार के तहत पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. रोजाना ईधन के दामों में 30 पैसे से अधिक की वृद्धि हो रही है. ईंधन दरवृद्धि से पेट्रोल 108.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल शतक से 1.44 पैसे दूर है. डीजल के दाम 98.66 रुपए प्रति लीटर हो गए है. ईंधन दरवृद्धि का सीधा असर जीवानाश्यक वस्तुओं की कीमतों पर पड़ेगा. जिससे महंगाई और अधिक बढ़ेगी.

    भविष्य में और बढ़ेंगे दाम

    सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 में तेल कंपनियों के बीच आयल करार किया गया था. जिसके तहत लगातार ईंधन के दामों में वृद्धि की जा रही है. भविष्य में यह दरवृद्धि और अधिक पैमाने में होने की जानकारी मिल रही है. बुधवार को पेट्रोल के दाम 107.70 रुपए इतने थे, जबकि गुरुवार को दरवृद्धि के बाद 108.04 रुपए प्रति लीटर हो गए है. वहीं बुधवार को डीजल के दाम 98.36 रुपए प्रति लीटर थे, दरवृद्धि के बाद 98.66 रुपए प्रति लीटर हो गए है. आने वाले समय में पेट्रोल व डीजल के दाम और अधिक भड़केंगे.