Petrol
File Pic

Loading

अमरावती. महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार से वृद्धि की गई है, जिसके अनुसार अब पेट्रोल के दाम में 2.50 रुपये बढ़ोतरी हुई है. नागरिकों को अभी तक एक लीटर पेट्रोल के लिए 77.54 रुपये देना पड़ता था, जबकि अब नागरिकों को पूरे 80 रुपये प्रति एक लीटर के लिए देने पड़ेंगे. कोरोना लॉकडाउन का असर पेट्रोल डीजल बिक्री पर भी हुआ है. लॉकडाउन के चलते अधिकांश पेट्रोल पंपों की बिक्री नहीं के बराबर है. 

रेगुलर होने में एक वर्ष लगेगा
सोमवार को निर्णय आया जिसमें 2 रुपये बढ़े हैं. अभी तक व्यवसाय में तेजी नहीं पकड़ी है लेकिन अनलॉक के कारण थोड़ा बहुत शुरू है. रेगुलर होने में और एक साल लग जायेगा.-जयकांत अग्रवाल, अग्रवाल पेट्रोल पंप इर्विन चौक

20 प्रश भी नहीं सुधरा व्यवसाय
लॉकडाउन के कारण पेट्रोल डीजल व्यवसाय को भी काफी झटका लगा है. अनलॉक होने के बावजूद अभी तक 20 प्रतिशत भी व्यवसाय नहीं बढ़ा है. हाल ही में प्राप्त निर्णय से 2 रुपये दाम बढ़े है लेकिन उसका असर बेअसर ही रहेगा.-सौरभ जगताप, जगताप पेट्रोल पंप