पाइप लाईन लिकेज, दूषित जलापूर्ति, सरकारी कार्यालयों के सामने दलदल

Loading

तिवसा. सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के तहत तिवसा नगर पंचायत को विकास के लिए करोड़ों की धनराशि दी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जाने से  और विकास की उपेक्षा किए जाने से नागरिक हलाकान है. प्रशासकिय लापरहवाही के चलते  कई स्थानों से जलापूर्ति पाईप लाईन लीक हो गई है,  जिससे सड़कों पर ही नहीं बल्कि  सरकारी कार्यालय के सामने पानी जमा होकर यहां दलदल बन गया है. इतना ही नहीं तो लोगों के घरों में दूषित पेयजल पहुंच रहा है.  जिससे नागरिकों में नाराजगी है.

शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी

स्थानीय नगर पंचायतों के घरों में जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन के फुटने से  पानी बर्बाद हो रहा है. गत 1 सप्ताह से यही हालत है. लेकिन सडक पर बहने वाला बहता हुआ पानी नगर पंचायत कार्यालयों के पास जमा हो गया है. पुरानी तहसील कार्यालय के पास पाइप लाइन लीक हो गई. इतना ही नहीं तो की जगहों से पानी टपकने लगा है.  जिससे तहसील कार्यालय से लेकर  भू-अभिलेख कार्यालय व कोषागार तक की सड़क पर पानी ही पानी है.  इस मामले में कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान हीं दे रहे हैं.