Plants on drying dividers, administration busy in Corona

Loading

अमरावती. कोरोना के चलते प्रशासन मरीजों की सेवा के साथ उसके प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं में जुटा है. ऐसे में सड़क के किनारे लगाये गए पेड़ पौधों के साथ ही डिवाइडर में लगाए पौधे सूख रहे हैं, लेकिन कड़ी धूप में पानी के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.

डिवाइडर के बीच लगे पौधे झुलसे
चौक-चौराहों पर सौंदर्यीकरण के लिए लगाये गये पौंधे पूरी तरह से सूख रहे हैं. मेंटनेंस के अभाव में सुंदर पौधों की जगह बडे-बडे जंगली घास नजर आ रहे हैं. पेड़ पौधों की ओर ध्यान नहीं दिये जाने से सौंदर्यीकरण की धज्जियां उड रही हैं. विगत सप्ताह में आग उगल रहे सूरज के कारण डिवाइडर के पौधे भी पूरी तरह से झुलस गये हैं. कहीं पर तो डिवाइडर कचरा कुंडी भी बन रहे है.

प्रदूषण हुआ कम
सड़कों पर दौड़ने वाले गाड़ियों की संख्या कम होने से लॉकडाउन का असर निश्चित ही प्रदूषण कम होने में हुआ है. इसी तरह यदि नागरिकों ने कोरोना से बचने के लिए ही सही लेकिन दुपहिया का इस्तेमाल कम किया तो प्रदूषण और भी कम हो सकता है.