Police
File Photo

    Loading

    • सीपी डा. आरती सिंह का आह्वान 

    अमरावती. पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह ने 22 फरवरी से आगामी 1 मार्च तक शहर में लगातार एक सप्ताह के लिए लागू हो रहे कर्फ्यू के दौरान नागरिकों से सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्फ्यू के दौरान घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी.

    कोरोना के संकटकाल में नागरिकों की सुरक्षा की खातीर ही पुलिस सड़कों पर तैनात हैं. जिससे नागरिकों की भी यह जिम्मेदारी है कि पुलिस को पूरा सहयोग करें. मालेगांव में कोरोना संक्रमण को रोकने कामयाब रही सीपी के अनुसार कोरोना की चैन तोड़ने के लिए ही यह कड़े उपाय नागरिकों को कोरोना से बचाने के लिए ही किए जा रहे है. 

    उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई

    पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह ने शनिवार की रात सभी महत्वपूर्ण पाईंट का दौरा कर सुनिश्चित कि कोई भी कर्फ्यू का उल्लंघन न करें. उन्होंने बेवजह घुमने वाले व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मियों को मास्क, सैनिटायजर व सुरक्षा किट का वितरण किया.