पुलिस अधिकारी व कर्मियों के होगे तबादले

  • 413 कर्मियों की सूचि तैयार

Loading

अमरावती. शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के सर्वसाधारण ट्रान्सफर जल्द ही होने वाले की संभावना है. सीपी डा.आरती सिंह के निर्देश पर 10 थाना समेत अन्य शाखाओं के कर्मचारियों की सूचि तैयार करने के निर्देश दिए थे. जिसमें 413 से अधिक कर्मचारियों के सर्वसाधारण तबादले होगे. पुलिस महासंचालक कार्यालय ने 30 सितंबर तक जनरल ट्रान्सफर करने पर रोक लगाई है. 1 अक्टूबर तक पुलिस विभाग में 15 प्रतिशत निकष के अनुसार थाना समेत ट्राफिक विभाग, विशेष शाखा, आर्थिक शाखा, महिला सेल, कंट्रोल रुम, मुख्यालय में 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों के तबादले होगे. 

क्राइम ब्रांच में बडा उलटफेर होने का अनुमान

वहीं क्राइम ब्रांच में 3 वर्ष सेवा देने वाले कर्मियों की भी सूचि तैयार की गई है. 2 वर्षों में क्राइम ब्रांच का कोई भी उल्लेखनिय या क्वालीटी केस नहीं है. जिससे क्राइम ब्रांच का डिटेक्शन ग्राफ शुन्य स्तर पर आ चुका है, जबकि थानास्तर पर बडी-बडी कार्रवाई व डिटेक्शन हो रहे है. जिसे देखकर डिटेक्शन ग्राफ बढ़ाने के लिए निश्चित तौर पर क्राइम ब्रांच में बडा उलट फेर होने की संभावना है. वहीं डीजी आफिस से पुलिस निरीक्षकों के तबादलों की सूचि घोषित होते ही थानातर्गत पीआय के ट्रान्सफर किए जाएगे.