प्रवीण काशीकर जिला बैंक के नये उपाध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चयन

Loading

अमरावती.  जिले में सबसे बड़ी आर्थिक सहकारी संस्था व किसानों की बैंक के रूप में जानी जाती अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण काशीकार का सर्वानुमति से चयन हुआ है. तत्कालीन अध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व और पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के मार्गदर्शन यह निर्विरोध चयन किया गया. जिला उपनिबंधक संदीप जाधव ने चुनाव अधिकारी का काम संभाला. भाजपा से पार्षद रहे प्रवीण काशीकर महानगरपालिका के मेयर भी रह चुके है.  

केवल एक ही नामांकन 
मंगलवार को बैंक के सभा ग्रुप में उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई इस पद के लिए प्रवीण रमेशराव काशीकर का केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ. जिससे पीठासीन सभापति जाधव ने प्रवीण काशीकर को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया. इस समय में जिला बैंक की अध्यक्षा प्रा उत्तरा जगताप, जिला परिषद अध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलू देशमुख, संचालक व पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, एजी साबले, एस टी देशमुख, एसएन भारसाकले,  पीबी कालबांडे, आरवी गायगोले, एसपी वानखड़े, एसजे पावडे, एन बी हिवसे, डीएस काले, जेडी पटेल, पीएल निमकर, पीबी अलोणे, एए वर्हाडे, एपी ढेपे, एसबी साबले, ए एच रोडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

नव निर्वाचित उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा होने के बाद प्रकाश कालबांडे ने अभिनंदन प्रस्ताव रखकर अपना मनोगत व्यक्त किया. इस समय बबलू देशमुख और जगताप ने नव निर्वाचित उपाध्यक्ष काशीकर का स्वागत किया. बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसी राठौड़ ने उपस्थितितों के प्रति आभार माना.