ईद ए मिलादुन्नबी के लिए तैयारियां जोरों पर, सादगीपूर्ण होगा आयोजन

Loading

अमरावती. शहर व जिले में 30 अक्टूबर शुक्रवार को ईद ए मिलादुन्नबी मनाई जाएगी. कोरोना महामारी के कारण जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी पर जुलूस की अनुमति ना मिलने से सादगी पुर्ण तरीके से ईद ए मिलादुन्नबी मनाई जाएगी. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र के चौक-चौराहे ईद ए मिलादुन्नबी के फ्लैक्स व बैनरों से सज गए है. वहीं चौक-चौराहों को भी चांद तारों की पताकाएं, इस्लामी झंड़े व लाइटिंग से सजाया जा रहा है, जबकि मस्जीदों को रंग बिरंगी व दुधियां रोशनाईयों से रौशन किया गया है. 

ईद के लिए कमेटी गठीत

ईद ए मिलादुन्नबी के लिए सिरातुन्नबी कमेटी का गठन किया है, जिसमें सर्व सहमति से कमेटी के अध्यक्ष पद पर मुस्लीम युथ लीग के प्रदेशाध्यक्ष इमरान अशरफी को नियुक्त किया है, जबकि मिस्किन शाह मस्जीद के सचिव सै.आरिफ हुसैन को कमेटी का मुख्य सचिव बनाया है. कमेटी के सदस्यों में नजमोद्दीन सरकार, मौलाना इमदाद, इमान तन्जीम के अ.वाजीद,केजीएन संस्था के अ.मतीन, रजा फाउन्डेशन, ताजुशरीया संस्था इस सिरातुन कमेटी के सदस्य समावेश है. शासन के नियमों के तहत ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस ए मोहम्मदिया निकालने के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन कोरोना के कारण जुलूस की अनुमति नहीं मिली. इसीलिए सादगी पूर्ण तरीके से आयोजन किए जा रहे है.