सेवानिवृत्त सैनिक सहित कैदी पाजिटिव, अचलपुर में फिर घुसा कोरोना

Loading

परतवाड़ा. अचलपुर तहसील कोरोना मुक्त घोषित होने के 2 दिन बाद ही यहां कोरोना के 2 पाजिटिव मरीज मिले है, जिनमें से पहला सेवानिवृत्त सैनिक व दूसरा जेल से छुटा कैदी है. दोनों क्षेत्रों को सील किया गया है. 

10 लोग क्वारंटाइन
अचलपुर नगर क्षेत्र के बैतूल रोड पर सायमा कालोनी के एक 52 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पाजिटिव पायी गई. तात्कालिक उपाय के रूप में  प्रशासन ने उसके संपर्क में आए परिवार के 10 सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा है. नप प्रशासन ने सायमा कालोनी क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है.

3 में कई लोगों से संपर्क 
वहीं दसरे दिन सोमवार को सुबह परतवाड़ा शहर से 5 किमी दूर धोतरखेड़ा निवासी 32 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव पायी गई. वह अमरावती जेल से छूटकर  गांव लौटा था. जेल से छूटने के 3 दिन बाद थ्रोट स्वैब जांच की गई जो कि सोमवार को पाजिटिव आई है. उसे तुरंत कोविड 19 में भर्ती किया गया. 3 दिन से गांव में रहने वाला युवक शिंगणवाड़ी, पथ्रोट के लोगों के संपर्क में आया. गुट विकास अधिकारी जयंत बाबरे, तहसीलदार मदन जाधव धोतखेड़ा पहुंचे और प्रशासनिक उपायों की शुरूआत कर दी गई है.