जनता कर्फ्यू इस सप्ताह से नहीं

  • नागरिकों से सेल्फ क्वारंटाइन होने की अपील

Loading

अमरावती. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर सप्ताह शनिवार व रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू इस सप्ताह से नहीं होगा. जिलाधिकारी शैलेश नवाल के अनुसार नागरिकों को खुद से सेल्फ क्वारंटाइन होना चाहिए, जिससे संक्रमण को रोका जा सके.

अब बिना लक्षण कोरोना संक्रमण
उन्होंने बताया कि कोरोना ग्रस्त 65 मरीजों को स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज दे दिया गया हैं और 5 मरीज शुक्रवार की देर शाम तक डिस्चार्ज हो जाएंगे. जबकि अन्य इलाज ले रहे मरीजों में 6 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. जबकि 2 मरीजों की हालत चिंताजनक होने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अब और अधिक सतर्क रहना होगा. क्योंकि लक्षण दिखाई नहीं देने पर भी लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में 19,000 लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार की बात सर्वे में पता चली हैं.

कपड़ा संकुल पर अगले सप्ताह फैसला
बिजीलैंड, सिटीलैंड, ड्रीम्जलैंड शुरू करने पर अगले सप्ताह फैसला लिया जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल की ट्रेन के बारे में 2 से 3 दिन में निर्णय लिया जाएगा. इसी तरह जिले के 12 नाकों पर बाहर से आने-जाने वाले लोगों की जांच लगातार जारी है. ग्रामीण इलाकों में महा केंद्र शुरू हो रहे हैं. यहां से किसानों को कर्ज हेतु कागजात मिलेंगे.