Fight-clash-Bihar
Representational Photo

    Loading

    दर्यापुर: उमरी निवासी मनोज जगन्नाथ कालंके ने सरकारी ब्लू झोन में पक्का  मकान बनाकर अतिक्रमण किया था. इस अतिक्रमण की शिकायत करने वाले एक व्यक्ति पर अतिक्रमण दल के सामने हमलाकर दिया. हमले में शिकायतकर्ता महेंद्र दिगडे घायल हो गया. रहीमापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

    4 जनप्रतिधियों की शिकायत 

    संबंधित अतिक्रमण की शिकायत ग्रामपंचायत उमरी, पंचायत समिती, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व गुटविकास अधिकारी से भी की गई थी.  ग्रा पं सदस्य प्रवीण विश्वास हरणे, विजय रामकृष्ण गहले, सीमा महेंद्र दिगडे, नबु गोवर्धन ढोके ने अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दी थी. संबंधित शिकायत पर कार्रवाई के लिए ग्रामपंचायत सचिव अरुण रायबोले, इंजिनीयर कुलकर्णी ,पंचायत समिती अधिकारी नावकर,रामागडे दल के साथ पहुंचे. जांच के दौरान महेंद्र दिगडे ने अधिकारियों को जगह  की जानकारी दी. 

    इससे भड़के मनोज कालंके व उनके रिश्तेदार गोपाल ओंकार कालंके, मोहन ओंकार सालुंखे, विकी गोपाल कालंके, अक्षय प्रल्हाद कालंके ने महेंद्र दिघडे पर हमलाकर दिया. जिसमें वह गंभीर घायल हो गए.  पुलिस ने चारों आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. 

    मामला जांच में है

    उमरी में हुए मारपिट के चारों आरोपियों पर अपराध दाखिल किया गया है. अतिक्रमण को लेकर ही यह विवाद उपजा है. अभी मामला जांच में है. -सचिन इंगले, थानेदार रहिमापुर