शहर में 4 वरली व जुआ अड्डों पर छापे, सीपी के आदेशों की अनदेखी

Loading

अमरावती. सीपी डा.आरती सिंह के सख्त आदेशों की अनदेखी कर शहर में फिर से बडे पैमाने में शराब, वरली, जुआ व टेबल क्लब शुरु हो गए है. ऐसा नहीं कि क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं है, खामोशी में चोरी छिपे अनुमति एक साथ 4 वरली व जुआ अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर आरोपियों को हिरासत मंप लिया है.

इस क्रम में राजापेठ के दरोगा प्लाट नंदीनी बीयर बार के पास खुली जगह पर चल रहे वरली अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई कर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. आरोपी गोपाल पदम यादव(45, दरोगा प्लाट), अलताफ हुसैन शेख हुसैन(54, पाकिजा कालोनी), रंजन शेषराव कानडे(44, तालाबपुरा), सोमेश्वर नामगेवराव वाहिरे(46, हनुमान नगर) तथा भगवान किसनराव बरडे (65, अंबा कालोनी) है. जिनसे 6310 रुपए, 2 मोबाइल समेत 12310 रुपए का माल जब्त किया है

बडनेरा में 2 अड्डों पर कार्रवाई
बडनेरा में 2 वरली अड्डों पर छापा मार कार्रवाई की गई. बडनेरा के जुनी बस्ती तिलक नगर में जुआ अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई कर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपी प्रशांत वसंतराव धारपवार, मुकेश गोमासे, मनोज कंगाले को गिरफ्तार कर 870 रुपए व जुआ साहित्य जब्त किये. इसी तरह गणोरी रोड पांढरी फाटा के पास वरली अड्डे पर छापा मारकर आरोपी भारत वानखडे (निभोरा) को गिरफ्तार कर 770 रुपए जब्त किये है.

नागपुरी गेट के अकबर नगर में बडे पैमाने पर चल रहे वरली अड्डे पर कार्रवाई कर आरोपी नासिर खान अहमद खान (35, अलीम नगर) शेख गफुर शेख रमजु (31) हिरासत में लिया. जिनसे 3080 रुपए व वरली चिट्टी जब्त की है. अवैध धंधों पर सीपी के सख्त आदेशों के बावजूद पुलिस अधिकारी व डीबी स्क्वाड कर्मी अनदेखी कर रहे है