The entire Rana family infected, security guards caught everyone
File Photo

Loading

अमरावती. कोरोना को लेकर गुरुवार की शाम गृहमंत्री की समीक्षा बैठक में विधायक रवि राणा उस समय कलेक्टर नवाल पर भड़क गये, जब 4 माह के बच्चे की उपचार के अभाव में हुई मौत पर कलेक्टर जवाब नहीं दे सके. आक्रमक हुए राणा ने कलेक्टर की दिशा में माइक तक उठा लिया. आखिरकार गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मध्यस्थता कर शांत कराया. इस समय पूरा प्रशासन सकते में आ गया.

विधायक ने मीटिंग में यह सवाल उठाया कि शहर में कंटेनमेंट जोन के किसी भी रोगी का निजी अस्पताल वाले इलाज करने को तैयार नहीं हैं. इसी कारण हनुमाननगर में रहने वाले 4 माह के बच्चे की मौत हो गई. पोथी पुरान पढ़ना बंद करो, एसी में बैठकर कोरोना को नहीं रोका जा सकता हैं. ग्राउंड लेवल पर काम करो. ऐसा कहकर राणा कलेक्टर पर भड़क उठे. आरोप लगाया कि जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण ही कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. शहर व जिले में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस पर होम मिनिस्टर ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.