mumbai shop
File Photo

Loading

अमरावती. 2 दिन के कर्फ्यू के कारण रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर खरीदी के लिए सोमवार को सड़कों पर जाम लग गये. प्रतिष्ठानों से भी पी 1, पी 2 रद्द किये जाने से प्रतिष्ठान भी हाउस फुल्ल दिखाई दिये, जिससे कोरोना का शिकार होने का डर नागरिकों में है अथवा नहीं ऐसा सवाल निर्माण हो रहा था. रक्षाबंधन और ईद के चलते सुबह से ही मार्केट में महिलाओं की भीड़ नजर आ रही थी, जिससे मार्केट की रौनक कई महीनों बाद लौट आने का नजारा दिखाई दिया. 

वाहनों की कतारें
शहर में सड़कों के काम शुरू रहने से राजकमल चौक पर वाहनों की कतारें लगी. इसी तरह गांधी चौक, मोची गली, जवाहर गेट, प्रभात चौक में भी जमकर खरीदी हुई. नतीजतन सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी थी, जिससे पुलिस को यातायात के लिए भी नियोजन करना पड़ा.

सम-विषम हटाने से भी बढ़ी संख्या
पी1, पी 2 हटाये जाने से सभी प्रतिष्ठान एक साथ खोले गये, जिसके कारण प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ गयी. सम-विषम भले ही हटाया गया, लेकिन शाम 7 बजे तक ही मार्केट शुरू रहने से लोगों में जल्दी खरीदी कर घर वापस जाने की चाह भी दिखाई दी.