petrol

Loading

चांदूर रेलवे: तेल के दामों में लगातार हो रही वृध्दि  से आम नागरिक बेहाल हो चुका है.   दरवृध्दि वापस तुरंत कम करने की मांग करते हुए पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में  कांग्रेस कमेटी की ओर एसडीओ कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया.  राष्ट्रपति को निवेदन भेजा गया. 

SDO कार्यालय पर धरना 
एसीडीओ के माध्यम में भेजे गए निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी से आए संकट के चलते अधिकांश युवा बेरोजगार हो गए हैं.  छोटे मोटे व्यवसाय से बड़े उद्योग जगत में उदासीनता दिखती नजर आ रही है, इस विपरीत परिस्थितियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस होने  के बावजूद केंद्र सरकार की मनमानी से पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. 

कच्चे तेल के दाम हुए कम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद उसका लाभ जनता को न देते हुए इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर नागरिकों को लूटा जा रहा है. डीजल के भाव कम करने की मांग राष्ट्रपति से तहसीलदार राजेन्द्र इंगले  के माध्यम से निवेदन देकर की गई.

इस समय कृषि उपज मंडी सभापति प्रदीप वाघ, पूर्व जिप अध्यक्ष नितिन गोंडाने, जगदीश आरेकर,अमोल होले, श्रीनिवास सूर्यवंशी, प्रभाकर वाघ, भानुदास गावंडे, बंडू देशमुख, नगराध्यक्ष शिट्टू सूर्यवशी, उपाध्यक्ष देवानंद खुणे, नगरसेवक महेश कलावटे, गोटू गायकवाड़, प्रफुल कोकाटे, बंटी माकोडे नरेन्द्र मेश्राम, राजू जवजाल, साजिद जानवानी, अनीस सौदागर वर्षा देशमुख,आरती लाडे,अनंत पोला, राजेन्द्र राजनेकर, दीपक अग्रवाल, अतुल चांडक, सुनील अग्रवाल, गोंविद देशमुख, रंगराव चौधरी, परीक्षित जगताप, दिलीप गुल्हाने कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थिति थे.