ST BUS
File Photo

    Loading

    अमरावती. ब्रेक द चेन अंतर्गत मिली छूट के चलते यात्रियों की पहली पसंद रहने वाली राज्य परिवहन महामंडल की लालपरी भी अनलाक होकर पूर्ववत गांव-गांव दौड़ने तैयार है. अनलाक अंतर्गत अमरावती डिपो से प्रथम चरण में नागपुर, परतवाड़ा व यवतमाल के लिए दो से अधिक फेरियां छूटेंगी.

    परभणी, लोनार, चंद्रपुर, नांदेड, धारणी, आकोट, धामणगांव व वर्धा के लिए दो-दो फेरियां छोड़ने का नियोजन परिवहन महामंडल ने किया है. धीरे-धीरे बसों की फेरियां बढ़ाई जाएंगी. ऐसी जानकारी परिवहन नियंत्रक श्रीकांत गभने ने दी. सोमवार से एसटी महामंडल की नियमित बस सेवा शुरू किए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेंगी.  

    78 कर्मचारी आन ड्यूटी

    राज्य परिवहन महामंडल के अमरावती डिपो से छूटने वाली बसों का संचालन करने के लिए 78 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.  इन कर्मियों में 43 कर्मचारी नियमित तथा 23 कर्मचारी ठेका पद्धति वाले है. बसों की फेरियों के हिसाब से चालक, वाहकों का ड्यूटी नियोजन किया गया है. माल वाहक बसेस के लिए भी स्वतंत्र नियोजन रहने की जानकारी अमरावती बस डिपो प्रबंधन द्वारा दी गई.