Remdesivir
Representational Pic

    Loading

    अमरावती.  जिला सुपर स्पेशालिटी अस्पताल समेंत ही तिवसा और भातकुली के सरकारी कोविड अस्पताल के डाक्टर तथा कर्मीयों द्वारा रेमेडिसवीर इंजेक्शन की काला बाजारी प्रकाश में आई है. यह डाक्टर व स्वस्थ्य कर्मी मरीजों की जान से खेलतें काला बाजारी में लिफ्त रहने का गंभीर खुलासा हुआ है. जिस पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भाजपा नेत्री निवेदिता चौधरी ने की है. 

    डा. निकम भी शक के घेरे में 

    अब तक इस मामले में डा.पवन मालसुरे व डा.अजय राठोड समेत अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन इस गंभीर मामले की जांच को आगे बढने से रोकने की कवायदे भी शुरू हो चुकी है. जिला शल्य चिकित्सक का भी इसमें रोल रहने की संभावना व्यक्त करते इस मामलें की कड़ी जांच कर दोषियों को सबक सिखाने की मांग भी निवेदिता चौधरी ने जिलाधिश को सौंपे निवेदन में की है. निवेदन देते वक्त प्रविण तायडे, राजेश पाठक, जयंत ढोले आदी उपस्थित थे.