चौथे दिन भी नहीं मिला सतीश, ड्रोन की मदद से तलाश

Loading

अमरावती. वलगांव आमला नाले की बाढ़ में रविवार की रात 12 बजे बहा सतीश भुजाडे का चौथे दिन बुधवार को भी कोई पता नहीं चल पाया. आपत्ति व्यवस्थापन समिती की टीम गोताखोरों के माध्यम से लगातार 4 दिनों से सतीश को तलाश रही है. पेढ़ी नदीं में कुंड सर्जापुर तक तलाश की है. वहीं ड्रोन कैमेरा के माध्यम से पूरे पेढ़ी नदी का चप्पे चप्पे छान मारा लेकिन कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया.

10 किमी तक चलाई मुहिम
वलगांव थानेदार आसाराम चोरमले एनडीआरएफ टीम के साथ पेढ़ी नदी में सतीश की तलाश कर रहे है. बुधवार को करीबन 10 किमी दूरी के कुंड सर्जापुर तक पुलिस ने अभियान चलाया, लेकिन चौथे दिन भी देर शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि रविवार की रात 12 बजे सतीश भुजाडे के साथ पद्माकर वानखडे तथा अंकुश सगणे आमला नाला के पुलिया से बाढ़ को पार कर गांव में लौट रहे थे, तभी तीनों पानी में बह गए, जिसमें से अंकुश व पद्माकर का शव मिला है, जबकि सतीश की तलाश जारी है.