Institutional quarantine does not want to happen after coming from Red zone, student-parents have increased headache

Loading

अमरावती. शालाएं शुरू होने के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए क्वारंटाइन हेतु शाला इमारत नहीं देने तथा शालेय पोषाहार योजना नियमित चलाने की बजाएं छात्रों को घर में ही भोजन की सामग्री उपलब्ध कराने की मांग राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने की है. मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को राज्याध्यक्ष उदय शिंदे व महासचिव विजय कोंबे के नेतृत्व में ईमेल के माध्यम से यह आग्रह किया गया है.

शालाएं 5 दिन शुरू रखने की मांग
फिलहाल संस्थात्मक क्वारंटाइन के लिए प्राथमिक शालाओं की इमारत दी गई है, लेकिन आगे ऐसे काम के लिए शाला की इमारतों का इस्तेमाल नहीं करें. सत्र शुरू होने के पूर्व सभी इमारतों का सैनिटाइजेसन शासकीय कार्यालय के अनुसार ही करें. नियमित वैद्यकीय जांच के लिये थर्मल गन उपलब्ध कराए, शालाओं को दिये जाने वाला अत्यल्प अनुदान, दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल मोबाइल के माध्यम से अभ्यासक्रम में बदलाव करने, शिक्षकों को अन्य सभी कामों से तत्काल मुक्त करने तथा बदलती परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को अतिरिक्त ना ठहराये. ऐसी मांग की है.