Shiv Sena
File Pic

    Loading

    अमरावती. सांसद नवनीत रवि राणा के जाति प्रमाणपत्र हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. कोर्ट के इस निर्णय को लेकर मंगलवार को शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं राजकमल चौक पर जश्न मनाया. पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की ओर से यह याचिका दायर की गई थी. जिस पर मंगलवार को हाईकोर्ट ने फैसला दिया. हाईकोर्ट के फैसले की खबर सुनते ही शिवसैनिकों ने राजकमल चौक पर आतिशबाजी कर ढोल ताशे बजाए. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जश्न मनाया.

    इस समय जिला प्रमुख सुनील खराटे, श्याम देशमुख, प्रवीण हरमकर  आशीष धर्माले, पप्पू मुनोत, गोविंद दायमा, अनुज पुरवार, विनोद डागा, प्रमोद वानखेड़े, राजू हेरे, राजेश शर्मा, संदीप मानकर, मो. नदीम, हाजी अशरफ, मेमन मोहसीन खान, पहल चौधरी, अभिजीत वडनेरे, राजगुरु हिंगमिरे समेत महिला और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    दर्यापुर में आतिशबाजी 

    दर्यापुर शिवसेना कार्यालय में आतिशबाजी कर जल्लोष मनाया गया. जय भवानी, जय शिवाजी के साथ अड़सूल के जय-जयकार के नारे बलुंद हुए. शिवसेना तहसील प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट, शहर प्रमुख रवि गणोरकर, प्रवीण बायस्कार, योगेश बुंदे, खंडु पाटिल ,राहुल गावंडे, नागोराव केने, संजय राणे, रवि राजपुत, राहुल भुंबर ,विनोद बोरेकर, अमोल अरबट ,गजानन खेडकर, विनोद तराल, बाला तलोकार, प्रतीक लाजुरकर ,आकाश राऊत, शरद अरबट, निलेश पारडे, गणेश धुराटे, विनोद तराल समेत शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.