
- 15 अरेस्ट, 4 वाहन जब्त
अमरावती. गौण खनिज चोरों का इतना दुस्साहस बढ़ गया कि अब विधायक का खेत में चोरी छिपे उत्खनन कर रहे है. इसी क्रम में एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने शनिवार को सुबह 6.30 बजे अपने खेत से मिट्टी चोरी करते कुछ लोगों के 2 मिनीट्रक व 2 ट्रैक्टरों की पहले चाबियां निकाल ली. फिर तहसीलदार व पुलिस को बुलाकर मिट्टी चोरों को पकड़वाया. 20-25 लोगों की टोली में से 15 अरेस्ट किए गए. शेष फरार हो गए.
छत्री तालाब से भानखेड़ा रोड पर गोविंदपुर खेत शिवार में यह घटना हुई. पिछले एक माह से यह उत्खनन शुरू था. ईट भट्टी वाले यह करतूत किए जाने की जानकारी है.इसके पहले 1 वर्ष भी संजय खोडके ने इसी तरह उनके खेत में सर्जिकल स्ट्राईक कर गौण खनिज चोरों का भंड़ाफोड़ किया था
अकेले ही पहुंचे खेत में
संजय खोडके के गोविदपुर परिसर खेत है, यहां गट सर्वे क्रमांक 34 / 2, 41 व 43 खेत शिवार से गौण खनिज की चोरी हो रही है ऐसी जानकारी संजय खोडके को मिली. जिसके आधार पर 19 दिसंबर शनिवार की सुबह वन क्षेत्र वाले जंगल परिसर स्थित खेत शिवार में संजय खोडके अकेले ही पहुंच गए. इस समय वहां 2 मिनी ट्रक व ट्रक्टर ट्राली के माध्यम से मिट्टी चोरी करते दिखाई दिये. जिससे उन्होंने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल बुलाया.
राजस्व अधिकारी व पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मिट्टी चोरी करने वाले 16 लोगों को हिरासत में लिया. बडनेरा थानेदार पंजाब वंजारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने यह कारवाई की. जिसकी उपनिरीक्षक संजय आत्राम जांच कर रहे है. गिरफ्तार 16 आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टड़ी मांगी जाएगी
22 आरोपियों पर एफआइआर
इस प्रकरण में बडनेरा पुलिस ने पटवारी संजय श्रीकृष्ण पत्रे (49,अर्जुन नगर) की रिपोर्ट पर ट्रक चालक व मजुर समेत 22 लोगों के खिलाफ धारा 379, 34, सह धारा पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम 9, 15, सार्वजनिक विद्रुपीकरण कानून धारा 3, गौण खनिज अधिनियम धारा 4 (1) (अ), 21 नुसार के तहत मामला दर्ज किया है. नामजद आरोपियों में विशाल संजय वरठी (वडद), शेख इरफान शेख गोलु, अब्दुल सत्तार अब्दुल हफीज (बडनेरा), रोहन प्रभाकर वानखडे (माताफैल), हकिम शहा अफजल शहा, राज किशोर जावरकर( खटकाली, चिखलदरा), बंडु कुर्हेकर (40, नेरपिंगलाई), शेख इमरान शेख डुल्लू (35,चमननगर), मोहम्मद जावेद अब्दुल सत्तार (पटेलनगर, बडनेरा), शेख तलीम शेख सलाम (30,अलमासनगर), अब्दुल सत्तार अब्दुल हफीज (70), शेख शकील शेख इस्लाईम (45), अब्दुल वसिम अब्दुल शफीज (25), अब्दुल सलीम अब्दुल सबीर (35),अजहर खा मजहर खा, शहजाद खा रौफ खा, उमेश जावरकर (आमझरी,चिखलदरा), बाला कासदेकर (रा. खटकाली), नौशाद, अजय जावरकर, राजेश बारस्कर, राजु बारस्कर का समावेश है
ईट भट्टी के लिए मिट्टी चोरी
गोविंदपुर के गट सर्वे क्रमांक 34/2, 41 व 43 इस सार्वजनिक सरकारी सडक पर अवैध तरीके से उत्खनन कर यहां से मिट्टी चोरी कर ईट भट्टी के लिए उपयोग किया जा रहा था. खोडके की कार्रवाई से बडनेरा पुलिसा ने छापा मारकर आरोपियों को अरेस्ट किया. घटनास्थल से 3 ब्रास मिट्टी (3 हजार रुपये) व 4 वाहन,पावडे, टिकास, 3 मोबाईल समेत 10 लाख 16 हजार का माल जब्त किया.
राजस्व, पुलिस को फटकारा
गोविंदपुर खेत शिवार में मिट्टी चोरी करने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा था. लेकिन इस ओर राजस्व व पुलिस जानबुझकर दुर्लक्ष करने से एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने तीव्र नाराजगी जताई. जिन्होंने घटनास्थल पर उपस्थित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकारा.
गौण खनीज चोरी का मामला दर्ज
गोविंदपुर खेत शिवार में गौण खनिज चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें चालक, मजुर समेत 16 लोगों को अरेस्ट किया है.- पंजाब वंजारी, पुलिस निरीक्षक, बडनेरा.
आयपीएस को धमकी की भी जांच जारी
इसी सप्ताह रेत व माफियाओं द्वारा परीक्षाविधीन आयपीएस अधिकारी व वरुड के थानेदार श्रणीक लोढ़ा को भी ट्रक के नीचे कुचलकर हत्या करने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में लोढा ने पुलिस अधिक्षक से भी शिकायत की थी. आडियों क्लीप भी सौंपा था. एसपी डा. हरिबालाजी के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी है. शनिवार को डा. हरि बालाजी के बताया कि हमने मामला दर्ज किया है. जांच जारी है. जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी.