एसटी बसों को यात्रियों की प्रतीक्षा, अनलॉक में भी स्थिति सामान्य नहीं

Loading

अमरावती. कोरोना अनलॉक के बाद लगभग सभी कामकाज सामान्य हो गया है. केवल धार्मिक स्थल, ट्रेनें, सिनेमा हॉल छोड़कर अन्य क्षेत्रों की पाबंदियां काफी हद तक शथिल हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद राज्य परिवहन निगम के बस डिपो में अपेक्षित भीड़ नहीं है. दशहरे के दूसरे दिन तथा सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद सोमवार को बस डिपो पर यात्रियों की कुछ खास नहीं थी. जिससे दो बातें स्पष्ट है कि रापनि को कोरोना महामारी के चलते हुआ घाटा इतनी जल्दी नहीं भरेगा तथा अनलॉक के बावजूद स्थिति अपेक्षाकृत सामान्य नहीं हुई है.

मास्क का इस्तेमाल

बस डिपो पर यात्रियों द्वारा मास्क का इस्तेमाल सजगता से किया जा रहा है. भीड़ के अभाव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी बखूबी हो रहा है. रापनि के विभागीय प्रबंधक श्रीकांत गभने के अनुसार वर्तमान में जिले में 250 बसों की आवाजाही शुरु है. भीड़ ना हो, इस दृष्टि से दो टाइमिंग के बीच 15 से 20 मिनट का अंतर रखा गया है. 

धीरे-धीरे संभलेगी स्थिति

अनलॉक के बाद चरणबध्द तरीके से 50-60 प्रतिशत बसें शुरु हो गई है. अब धीरे-धीरे स्थिति संभल रही है. आगामी त्यौहारों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

-श्रीकांत गभने, विभागीय प्रबंधक, रापनि