Stripping of social distancing, ride over limit Corona Virus Lock Down

Loading

अमरावती. कोरोना लॉकडाउन में शिथिल करते हुए नागरिकों को राहत दी गई है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पालन अनिवार्य बताया गया है. बावजूद इसके शहर में लिमिट से अधिक सवारी चलाकर वाहन चालक सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मंगलवार को अनेक बाइक, ऑटो व कार चालक मनमानी सवारी बिठकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गए.  

कारवाई कसेगी लगाम
शहर अनलॉक होने के कारण अब पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की जरुरत है. लोगों द्वारा अनलॉक का अधिक फायदा उठाया जा रहा है. परिणामत: दो दिनों से शहर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अब बेवजह बाहर निकलनेवालों समेत नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों व नागरिकों पर कार्रवाई की दरकार है. संचारबंदी में छुट मिलने से लोग डबल सीट तो दूर ट्रीबल सीट सवारी ले जाने में नहीं हिचकिचा रहे हैं. 

और बढ़ेगी संख्या
शासन नियमों का उल्लंघन किया जायेगा तो निश्चित ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ेगी. यदि पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाना है तो निश्चित ही अनलॉक होने के बावजूद नागरिकों को अतिरिक्त बाहर नहीं निकलना चाहिए.-डा. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी