Market on Road, Yavatmal
File Photo

    Loading

    अमरावती. सोमवार की तरह मंगलवार को भी मार्केट में जबरदस्त भीड़ रही. गुढ़ी पाड़वा पर्व के चलते मिठाई, खाद्य पदार्थ, किराणा, फूलों की दूकानों में खरीददारों का हुजूम रहा. इतवारा बाजार, गांधी चौक, राजकमल चौक, रवि नगर, भाजी बाजार, गाड़गे नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भीड़ रही.

    प्रशासन की लाख अपील के बावजूद लोग घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. अन्य नागपुर, यवतमाल व विदर्भ के अन्य जिलों की तरह अमरावती जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को कोरोना पाजिटिव का आंकडा 500 के पार रहा, लेकिन नागरिक अब भी बेखौफ दिखाई दे रहे हैं.

    लाकडाउन का डर

    कोरोना के बढ़ते संक्रमण से समूचे राज्य में फिर एक बार 2 सप्ताह के लाकडाउन के संकेत मिले है. जिसके चलते भी मार्केट व बाजारों में भारी भीड़ दिखाई दी. लोगों ने अनाज, तेल, सब्जी समेत जीवानाश्यक वस्तूओं की जमकर खरीदी की. इतना नहीं तो जूना काटन मार्केट क्षेत्र में प्याज, आलू, लसहन, अदरक जैसी चीजों की खरीदी के लिए भी भारी भीड़ नजर आयी.