Representational Pic
Representational Pic

Loading

दर्यापुर. सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा पहली से 8 वीं तक के छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण आरंभ हो चुका है. तहसील की 129 जिला परिषद व 13 नगर पालिका व 81 निजी शालाओं के कुल 12,292 विद्यार्थियों को यह पुस्तकें वितरित की जा रही है. कोरोना से सतर्कता अमल में लाते हुए इन पुस्तकों को सैनिटाइज्ड किया जा रहा है.

स्कूलें खुलने के पहले दिन देंगे
प्राथमिक शिक्षा पर जोर देने के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया जाता है, जिसके तहत इस बार तहसील में 129 जिप, 13 नप व 81 निजी शालाओं के कक्षा पहली से 8 वीं तक के छात्रों को यह पुस्तक दी जाएगी, जिसका पूरी तरह नियोजन हो चुका है. पुस्तकों के सेट शालाओं में पहुंचाए गए हैं. नए सत्र में स्कूलें खुलने के पहले ही दिन छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध की जाएगी.