The clouds gave relief from the heat - the mercury rolled
Representional Pic

Loading

अमरावती. मई माह की जबरदस्त तपन के बाद सोमवार को दिन भर छाए बादलों ने भीषण गर्मी से राहत दी. बादलों के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को शहर का तापमान अधिकतम 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम 24.5 डीसे दर्ज किया गया. तापमान में भले ही गिरावट रही, लेकिन बढ़ी उमस ने लोगों को काफी परेशान किया.

चक्रवात तूफान का अंदेशा
दक्षिण मध्य अरबी समुद्र में केरल को तटों पर डिप डिप्रेशन की संभावना है, जिससे अगले 24 घंटों में तीव्र चक्रवात तूफान का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है. यह तूफान उत्तर दिशा से तथा उसके बाद दिशा बदलकर महाराष्ट्र की ओर बढ़ने का अनुमान है. जिससे उसकी तीव्रता और बढेगी, जिससे आगामी दिनों में विदर्भ के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड ने व्यक्त की है.