मंदिर खोलने सौंपा निवेदन, ट्रस्टियों व संस्थानों ने लगाई गुहार

Loading

धामणगांव रेलवे. मंदिरों खोलने की मांग को लेकर धर्मजागरण समन्वय विदर्भ प्रांत, संस्कृति विभाग व्दारा शहर के सभी मंदिरों के ट्रस्टी व भागवताचार्य किशोर शास्त्री शर्मा के हाथों मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नाम तहसीलदार सयाम को निवेदन सौंपा गया. 

रोजगार पर निर्भर परिवार की भी सोचे  

श्री स्वामी समर्थ केंद्र, मारुति मंदिर, मरीमाता मंदिर, श्री माताजी मंदिर, श्री सिद्धिविनायक मंदिर, श्री साईं सेवा प्रतिष्ठान, श्री तुलजाभवानी संस्थान, गजानन महाराज मंदिर, श्री गुरुनानक, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, श्री रामदेव बाबा मंदिर ट्रस्ट,श्री श्याम बालाजी खाटू ट्रस्ट, जैन श्वेतांबर मंदिर,श्री शिव मंदिर, श्री शनि मंदिर, श्री हीरापुर, श्रीराम मंदिर व ट्रस्ट व्दारा यह निवेदन दिया गया. ट्रस्टी चंदू पाटिल, श्रीकांत देशपांडे, रामेश्वर पनपालिया,पप्पू महाराज शर्मा, विलास कडू, प्रकाश पनपालिया, गोविंद मानकर, पुंडलीकराव मेश्राम, सुरेश पोल, विजय नानवानी, अशोक बुधलानी, चन्द्रशेखर राठी, विजयप्रकाश भैय्या, विनय अग्रवाल, शरद अग्रवाल, प्रवीण बम्ब, विजय तातेड, हितेश गोरिया, भागवताचार्य किशोर शास्त्री महाराज के हस्ताक्षर में कोविड-19 के सभी सरकारी नियमों का पालन करने का अभिवचन भी निवेदन में दिया है. ट्रस्टियों के अनुसार मंदिर व धार्मिक स्थल समाज का मनोबल बढ़ाने, मन को शांति और समन्वय तथा समाज को संकट से लड़ने की प्रेरणा देती है. इन सभी बातों का विचार कर तत्काल मंदिर व सभी धार्मिक स्थल शुरू कराने की अपील की. साथ ही इस पर निर्भर परिवार के लालन-पालन का भी विचार करने का आव्हान किया.