The sale-market committee of unauthenticated seeds in APMC gave notice to Adhat

Loading

टाकरखेडा शंभु. नियम के अनुसार कृषि विभाग द्वारा प्रमाणित बीज ही किसानों को बेचे जाने चाहिए, लेकिन इन दिनों अमरावती कृषि उपज मंडी समिति परिसर से एक अढ़त व्यापारी के माध्यम से 30 किलो की पैकिंग तैयार कर तुअर और सोयाबीन के अप्रमाणित बीज की खुलेआम बिक्री की जा रही है. इस मामले में संचालक श्याम देशमुख ने बाजार समिति से शिकायत की, जिसके बाद बाजार समिति सचिव ने तत्काल दखल लेते हुए इस दूकान को भेट दी. यहां से अप्रमाणित बीजों की बिक्री के तथ्य उजागर हुए. इस दूकान से दस्तावेज जब्त कर अढ़त व्यापारी डीके सोनी को नोटिस दी गई. लेकिन कृषि विभाग द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई न किए जाने से विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.

बगैर अनुमति करोड़ों के बीज बिक्री
एपीएमसी में से खरीदे गए अनाज की 30 किलो की पैकिंग कर बगैर अनुमति के करोड़ों की बीज बिक्री की जा रही है. यह गंभीर बात है. मैं जिलाधिकारी व कृषि अधिकारी के पास शिकायत करुंगा-श्याम देशमुख संचालक, बाजार समिति

नहीं कर सकते कारवाई
जब तक किसी भी प्रतिष्ठान से लेबल लगाकर अप्रमाणित बीजों की बिक्री नहीं की जाती, तब तक विभाग कार्रवाई नहीं कर सकता. एपीएमसी में भी कोई लेबल नहीं था.

विजय चवाले,  कृषी अधीक्षक