पुसली बांध में हजारों मछलियों की मौत, प्रकल्प से जलापूर्ति रोकी

    Loading

    शेंदूरजनाघाट. समीपस्थ पुसली प्रक्ल्प में हजारों मछलियां मृत अवस्था में किनारे पर आ गई है. इन मछलियों की मृत्यू का कारण पता नहीं चल पाया है. बांध के तट पर मृत मछलियां पाए जाने की जानकारी मिलते ही कुछ नगरसेवक व जलापूर्ति अभियंता ने तत्काल निरीक्षण किया. इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए शेंदूरजनाघाट की जलापूर्ति तत्काल रोकी गई. संपूर्ण जलभंडार का शुध्दिकरण कर अन्य गांवों को होनेवाली जलापूर्ति भी रोकी गई. 

    बांध के पानी की होगी जांच 

    बांध के पानी का सैम्पल टेस्टिंग के लिए अमरावती भेजा गया है. यह जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही इन मछलियों के मौतों का निश्चित कारण ज्ञात होने की संभावना है. शेंदुरजनाघाट नगरपरिषद  को पुसली प्रक्ल्प से ही जलापूर्ति होती है. जांच पुरी होने तक जलापूर्ति खंडीत की गई है. तब तक नागठाना बांध, जामतला स्थित कुआं तथा बोअर के पानी से जलापूर्ति शुरू है.