File Photo
File Photo

    Loading

    अमरावती. मोर्शी तहसील अंतर्गत 70 गांव जलापूर्ति योजना शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा की ओर से मंगलवार को जिलाधीश कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. कई निवेदन देने के बाद भी योजना शुरू नहीं होने से यह आंदोलन किया गया. जिसके तहत इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर पैदल व बाइक से मोर्चा निकाला गया.

    जिलाधीश को ज्ञापन

    आंदोलनकारियों ने मांगों को लेकर जिलाधीश पवनीत कौर को निवेदन सौंपा. मोर्चे में पूर्व कृषि मंत्री डा. अनिल बोंडे, किसान मोर्चा सदस्य कमलसिंह चीतोडीया, राजेंद्र चीतोडीया, श्याम पांडे, उमेश राऊत, शेखर सुरदुशे, सुरेंद्र चीतोडीया, करतारसिंग चितोडीया, शरद जोगदले, गोपाल गायकवाड, अनिल तायवाडे, कैलास खरांगे, प्रकाश गायकवाड, राजू मोरोडकर, दिनेश तट्टे, प्रफुल इंगले, नाना डहाके, सागर उताणे, सचिन उताणे, गणेश चुटके, आदी उपस्थित होते.