corona
File: PTI Photo

    Loading

    अमरावती. विगत् दिनों से शहर में डेली 20 टन आक्सिजन लग रहा है. लिक्विड आक्सिजन के अभाव में किसी की मौत ना हो, इसके नियोजन के तहत अमरावती में मंगलवार को 35 टन आक्सिजन की खेप पहुंच रही है. ऐसी जानकारी सोमवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी. आक्सिजन किल्लत को लेकर हुई समीक्षा बैठक में जिलाधीश ने सप्लायर व डाक्टरों से चर्चा कर स्थिति से निबटने तैयार रहने के निर्देश दिए.

    शहर में 38 कंटेनमेंट क्षेत्र

    अमरावती मनपा क्षेत्र में अभी 38 कंटेनमेंट जोन हैं. हर कंटेनमेंट जोन पर विविध दलों के माध्यम से नियंत्रण रखा जा रहा है. शहर में 600 से ज्यादा एक्टिव मरीज है. यह मरीज जिन इलाकों से हैं, उन इलाकों में स्थित अलग-अलग 13 इमारतों को मिनी कंटेनमेंट घोषित किया गया है. कोरोना नियमों का पालन सभी को बंधनकारक है. नागरिक बेवजह बाहर घूमकर अपनी जान खतरे में ना डाले, यह अपील भी महकमा कर रहा है.