The district again received torrential rain - water entered the fields
File Photo

Loading

दर्यापुर. तहसील में शु्क्रवार की रात बारिश की मूसलाधार दस्तक ने सर्वत्र जलमय वातावरण कर दिया. बीते सप्ताह की भीषण गर्मी से त्रस्त नागरिकों को इस बारिश से राहत मिली है. इस बारिश से अनेक गांवों के खेतों की फसलों को संजीवनी मिली. भीषण गर्मी से उनके जलने का संकट दूर हुआ है. भारी बारिश के कारण लेंडी नाले में बाढ़ आयी. बाढ़ का पानी थिलोरी, कलाशी गांव के रिहायशी इलाकों में घुसा है. नाले के किनारे बसे मकानों को बाढ़ के पानी ने चपेट में लिया. अनेकों के घरों में पानी घुस गया. 

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
इस वजह से कुछ मकानों को क्षति पहुंची तथा सामान बह गया. सौभाग्य से कोई जानहानि की खबर नहीं है. तहसील प्रशासन व ग्राम पंचायत ने तत्काल कारवाई करते हुए ग्रामस्थों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. रातभर पानी गांव से बहता रहा. सुरक्षा के तौर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में अस्थायी प्रबंध किया गया. 

अनेक गांवों में नुकसान
तहसील के थिलोरी, कलमगव्हाण, येवदा, आरला, बोराला, शिरजदा, भांबोरा आदि गांवों को भी लेंडी,  शिंगाड़ी व  वाघाड़ी नाले में आई बाढ़ से मकानों में पानी घुसा है. कुछ गांव के खेतों में भी पानी घुसने से फसलों को नुकसान पहुंचा है.