coronavirus

Loading

अचलपुर: अचलपुर-परतवाड़ा शहर में करोना ने  फिर एक बार अपनी पकड़ बना ली है. जिसके तहत जुड़वा शहर में बुधवार को अचलपुर तहसील में कुल 18 कोरोना के मरीज  पाए गए है.  गुरुनानक नगर में 6, केडिया नगर 11 व एक अन्य मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा.  जुड़वा शहर एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 21 तक पहुंच गई है. जबकि अस्पताल में अब सिर्फ 6 अतिरिक्त बेड बचे हुए है. संक्रमण पूरी तरह से रोकने के लिए प्रशासन के इंतजाम कम पड़ रहे है. वहीं नागरिकों की लापरवाही भी अब शहर के लोगों पर भारी पड़ते हुए नजर आ रही है. 

नियमों की धज्जियां

कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी से जुड़वा शहर में एक बार फिर हलचल मची हुई है. प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए अपने दावे कर रहा है, लेकिन स्थिति और भी विस्फोटक होती जा रही है. जहां समझा जा रहा था कि कोरोना अब पूरी तरह से खत्म होने के रास्ते पर है. लोग अपने कामो में सार्वजनिक स्थलों पर  मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए थे. वही कोरोना ने  एक बार फिर जुड़वा  में दस्तक देकर नागरिकों को चेतावनी दे दी है.